ॐ सांई राम
ॐ साईं नमो नमः .....
श्री साईं नमो नमः ......
जय जय साईं नमो नमः .....
सद्गुरु साईं नमो नमः ... ....!!!
बंधन जहाँ के सब ही है झूठे
साईं से तेरा नाता न टूटे
बाबा के रंग में रंगते जाओ
साईं राम साईं राम रटते जाओ
यूँ तो साईं नाम उच्चारण,
संभव साईं कृपा से होवे
साईं नाम है कण कण में,
फिर कण कण साईं को कैसे उच्चारे
केवल साईं समर्पण ही,
प्रभु नाम की शक्ति उन्हीं से पायें
धन्य है वो, जिस प्राणी के मुख से,
साईं नाम सतुत रटवाये
आज मेरे मन के सांई ने मुझसे कहा -
जब दिल हो उदास
बस आँखें बंद कर लेना
और न हो कोई पास
तो खुद से तुम कह देना
बस आँखें बंद कर लेना
देखो तुम यूँ न रोना
अपनी प्यारी आँखें को
आंसू में न डुबोना
जब भी आये मेरी याद
बस आँखें बंद कर लेना
समझना मैं जानता हूँ तुम्हारा हाल
मैं नज़र नहीं आता पर होता हूँ
बिलकुल तेरे करीब तेरे ह्रदय में बसा सदा
तुम मुझे अपना दर्द बता देना
मत होना उदास
बस आँखें बंद कर लेना