ॐ सांई राम
निज मन में साईं बसा लेना
तूजब शिर्डी को जाये
तू जब शिर्डी को जाये
बाबा की नगरी को जाये
ज़रा साईं साईं ध्या लेना
तू जब शिर्डी को जाये
मुख सेसाईं कानाम जो बोले
जन्म जन्म के कर्मों को धो ले
श्रद्धा से सीसनवा लेना
तू जब शिर्डी को जाये
साईं नाम की जप ले माला
साईं ही तेरा तारने वाला
सबुरी को मन में बसा लेना
तू जब शिर्डी को जाये
साईं नाम की महिमा न्यारी
साईं नाम है पर उपकारी
साईं नाम ह्रदय में बसा लेना
तू जब शिर्डी को जाये
साईं नाम ह्रदय में धारो
जन्म चक्र से खुद को उबारो
सब अहम् समर्पित कर देना
तू जब शिर्डी को जाये
यह सौगात आप सब की नज़र
साईं की बेटी - रविंदर जी