ॐ सांई राम
ऐ मेरे बहके हुए मन
छोड़ सारे तू करम
जप ले साईं नाम
साईं नाम में जियूं
साईं नाम में मरुँ
इक यही अरमान
ऐ मेरे बहके हुए मन
छोड़ सारे तू करम
जप ले साईं नाम
तेरे क़दमों में ओ साईं
करता बारम्बार प्रणाम
गम हो चाहे हो खुशी
लब पे हो बस तेरा नाम
गम तो देता है जहाँ
खुशियाँ देता तेरा नाम
आंसू बहते हैं जब भी
आ के पोंछ जाता है तू
और कभी टूटा हूँ तो
बंधू बन जाता है तू
पिता भी तू ही है मेरा
और है माता भी तू
तेरा सहारा न हो अगर
लडखडाएंगे कदम
छोड़कर तेरा ये दर
बता दे कैसे जाएँ हम
ऐ मेरे बहके हुए मन
छोड़ सारे तू करम
जप ले साईं नाम
भजन प्रस्तुति बहन रविंदर जी द्वारा
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.