$ 0 0 जय हिंद क्या कोई जन्म लेगा भगतसिंह तेरे जैसामाँ भारती करें पुकार कब आयेगा वक्त ऐसाजो हंस कर सूली को चूम ले माला बना डाले रंग ले अपना चोला और बसंती बना डालेआजादी के असली महानायक और सच्चे भारत माँ के लालशहीद-ए-आज़म भगत सिंह जीको उनके शहीदी दिवस पर हमारे ग्रुप की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।