ॐ सांई राम
खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी सुनो साईं बाबा
पिला दो पिला दो प्रेम का प्याला करो पूरी आशा
शिर्डी में साईं नाथ की होती है साईं आरती
कहते हैं सदगुरु सभी भजते हैं सारे भारती
इस्लामी, हिन्दू, पारसी, निस्वार्थ, स्वार्थी
भाविक हैं कितने आदमी सबका है तू महात्मा
खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी सुनो साईं बाबा
इक रोगी महारोग का चरणों पे साईं के गिरा
बोला मेरा करो भला बाबा को आ गई दया
थोड़ी सी ख़ाक दे दिया प्रसाद भक्त ने लिया
विश्वास का यह फल मिला रोगी निरोगी हो गया
खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी सुनो साईं बाबा
साईं का एक भक्त था इक मित्र उसका था बुरा
बोला जिसे तू मानता क्या उसके पास है धरा
मित्र की यह हुई दशा चोरों के हाथ लुट गया
जब उसने मांग ली क्षमा चोरी का माल मिल गया
खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी सुनो साईं बाबा
अस्थर बड़े बड़े सदन करते है नाथ का भजन
भक्ति में रहते हैं मगन कलयुग के नाथ हैं मोहन
हैं सत्य पूर्ण यह वचन छू ले जो नाथ के चरण
हो जायें सारे दुःख हरण सुख पाए उसकी आत्मा
खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी सुनो साईं बाबा
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.
This is also a kind of SEWA.