Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

साई हमारी रक्षा करो....

$
0
0
ॐ सांई राम



आपके स्मरण भजन से कहे सभी क्लेश
साई हमारी रक्षा करो हे गौरी पुत्र गणेश



आपने करोडो प्राणियो को दिया ज्ञान
साई हमारी रक्षा करो हे जगद गुरु महान

मात अनुसुया के दुलारे दत्तात्रेय भगवन
साई हमारी रक्षा करो हे साई महान

अंधे को जो आँखें दे लुलो को बलदान
ऐसे ही हम पर कृपा करो, हे साईनाथ भगवान्

अर्ध चंद्र धारी भोलेश्वर हे माँ पार्वती के साथ
तो फिर हमारे सिर पर भी रखो रक्षा का हाथ

आप ही महा लक्ष्मीजी के स्वामी विष्णु भगवन
साई हमारी रक्षा करो, अपने बच्चो समान

बाल भक्तो की रक्षा करने अवतार लिए श्री भगवन
साई हमारी रक्षा करो नरसिंह देव सुजान

जिनके पिता अत्रेय ऋषि सती है अकुसुया माँ
साई हमारी रक्षा करो बनकर दत्त भगवान्

जग में कर कठोर तपस्या, पाया हरी का नाम
साई हमारी रक्षा करो चेतान्य देव सुजान

किसने अपने भक्तो पर कृपा सदा करी
साई हमारी रक्षा करो हे साई वित्थाल्नाथ हरी

आप की कृपा से होवे हर मन्नत पवाबान
हमारी साई रक्षा करो, हे बालाजी भगवन

करोडो आप की कृपा से भजन करे सदैव
साई हमारी रक्षा करो, बन कर गुरु नानक देव

आपने ही वे हिंदू मुस्लिम को एक में किया विलीन
साईi हमारी रक्षा करो, हे बाबा ताजुद्दीन

आपने अपने भक्तो की सदा ही रखी लाज
साई हमारी रक्षा करो बनकर श्री रामचंद्र महाराज

आपके डर से ही राक्षसों की निकले जान
साई हमारी रक्षा करो हमारे महावीर हनुमान

आपकी शक्ति से जादू टोने भूत प्रेतों का हो नाश
साई हमारी रक्षा करो, साई सत्य प्रकाश

नारायाण के रूप को जग को करे सनाथ
साई हमारी रक्षा करो जगतगुरु नवनाथ

जिन्होंने मार्कंडेय को दिया जीवन दान
साई हमारी रक्षा करो, बन के शंकर भगवान्

आपकी महिमा सब ऋषि मुनि वेद पुरानो ने गाई
साई हमारी रक्षा करो, धारण का रूप काली माई

आपकी पूजा जिसने की, उसका होगा कल्याण
साई हमारी रक्षा करो बनकर माँ दुर्गा महान

जिन की कृपा दृष्टि से मिटे अँधेरी रात
साई हमारी रक्षा करो बनकर सरस्वती मात

जिसने संसार में, प्रेम रुपी अमृत नदी चलाई
साई हमारी रक्षा करो, बनके राधा माई

जिसकी कृपा से सब संसार सुख पाता
साई हमारी रक्षा करो, बन के सीता माता

जिसके तट पर हर युग में संत सुजान
साई हमारी रक्षा करो, बनकर माँ गंगा महान

जिसने सुग्रीव विभीषण अंगद को दिए वरदान
साई हमारी रक्षा करो, बनके श्रीराम भगवन

आप ही ने तो भरी सभा में राखी द्रौपदी की लाज
साई हमारी रक्षा करो श्री कृष्ण चन्द्र महाराज

भीलनी का किया कल्याण, गिध्द को जाने किया वार
साई हमारी रक्षा करो रघुवर पतित उद्धार

आपकी पूजा से संवरे सब भक्तो के काज
साई हमारी रक्षा करो कल्याणकारी शनिजी महाराज

आपकी ही तो महिमा, गावे वेद पुराण
साई हमारी रक्षा करो, हे साई शिव भगवान्

जिन्हें सच्चे मन से पूजे पूरा भक्त समाज
साई हमारी रक्षा करो गजानन महाराज

महाकाली का रूप जो सत्पुरुशो का मान
साई हमारी रक्षा करो श्री राम कृष्ण भगवन

संसार को साँची भक्ति दे, घट में आत्म ज्ञान
साई हमारी रक्षा करो, हे साई मात महान

जन को बल, बुद्धि, विद्या आप ही करे सब प्रदान
साई हमारी रक्षा करो भक्ति दो काली मात महान

आप ही मात, आप ही पिता सबकी रखे लाज
साई हमारी रक्षा करो बनकर कवच आज

दीन दुखियों के तुम ही दाता तुम ही विधाता
आप ही ब्रह्म ज्ञान के ज्ञानी आप ही संसार स्वामी

हम आए है शरण तुम्हारी क्षमा करो
साई हमारी रक्षा करो, साई हमारी रक्षा करो

हमसे हो जाते है गलत प्रतिदिन कई काम
हमारी रक्षा करो हे साई राम

प्रभु दुखिया है यह सब संसार
साई हमारी रक्षा करो दो साई जी अपना उद्धार

दुःख मितावे सुख को पावे
साई हमारी साई को जो ध्यावे

दुःख में स्मरण सब करे, सुख में भूले साई का नाम
साई हमारी दुःख जीवन में क्या काम

दिन दुखी के आश्रय जन पर सदा दयाल
साई हमारी रक्षा करो हे साईनाथ कृपाल

ब्रह्म ज्ञान दाता जो संतो के हे सरताज
साई हमारी रक्षा करो हे ज्ञानेश्वर महाराज

शरण आए हुए अपराधी की क्षमा करे भगवान्
साई हमारी रक्षा करो हे साई मात सुजान

जप लो साई का सच्चा नाम
फिर संकट का क्या काम

जिस पर साई की कृपा होवे
वही सदा सुख चैन की नींद सोवे

साई के द्वार पे आया जो सवाली
वह कभी भी न गया खाली

झोलिया उन्होने सब की भर दी
जिसने एक बार उनकी पूजा कर ली

साई का नाम सदा जपते रहो
वही सुखो के दाता वही मुरादों के वली

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>