Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

भक्ति के सब ही सुख हैं पाये-पाये

$
0
0
ॐ सांई राम


*************************
ॐ श्री सदगुरु साईं नाथाय नमः 
*************************
भक्ति के सब ही सुख हैं पाये-पाये
साईं के चरणों में-बाबा के चरणों में


सदगुरु दाता भाग्य विधाता
हमारा तुझ से है गहरा नाता
भूलें न नाम को हम तेरे-तेरे   
अर्ज यही चरणों में-साईं के चरणों में
भक्ति के सब ही सुख हैं पाये-पाये
साईं के चरणों में-बाबा के चरणों में

तुझे पायें, तुझे ध्याएँ
मेरे दिल में साईं जी बस जायें
माँगें बस तुमसे तुमको माँगें 
साईं जी बस जाओ नैनों में
बाबा जी बस जाओ नैनों में 
भक्ति के सब ही सुख हैं पाये-पाये
साईं के चरणों में-बाबा के चरणों में

तेरी भक्ति सुख की खान है
भर दी झोली सभी के भगवान हैं
दर तेरे साईं हम भी आये- आये  
सुरत जुड़े चरणों में-साईं के चरणों में
भक्ति के सब ही सुख हैं पाये-पाये
साईं के चरणों में-बाबा के चरणों में

===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>