$ 0 0 ॐ सांई रामक्या गुण गाऊं मैं तेरे बाबातुम ही बसे हो दिल में मेरे मेरे प्यार की इन्तहा तुम हो मेरे दर्द की दवा तुम होमेरे दिल की धड़कन तुम होमेरी राह की मंजिल तुम होमेरी आँखों का नशा तुम होमेरे चेहरे की हंसी तुम होमेरी रूह की प्यास तुम होबस तुम ही तुम बसे हो बाबामेरे जीवन के हर रंग मे तुम हो