Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

दे दो अपनी नौकरी मेरे साईं जी इक बार

ॐ सांई राम


दे दो अपनी नौकरी मेरे साईं जी इक बार 
बस इतनी तनख्वाह दे देना मेरा सुखी रहे परिवार

तुम तो जगत के दाता हो साईं मेरी क्या औकात
तेरी सेवा मिल जाये यह किस्मत की है बात
मानूँगा तेरा कहना यह करता हूँ इक़रार
बस इतनी तनख्वाह दे देना मेरा सुखी रहे परिवार

तेरे काम नहीं हूँ साईं फिर भी काम चला लेना
जैसा भी हूँ तेरा हूँ अवगुण मेरे बिसरा देना
तेरी कृपा होगी तो मेरा बदलेगा संसार
बस इतनी तनख्वाह दे देना मेरा सुखी रहे परिवार

रोज़ सुबह उठ के साईं मैं जोत तेरी जलाता हूँ
हर पल तेरा नाम जपूँ साईं तेरे ही गुण गाता हूँ
साईं तू रहना साथ सदा करना इतना उपकार
बस इतनी तनख्वाह दे देना मेरा सुखी रहे परिवार

दे दो अपनी नौकरी मेरे साईं जी इक बार
बस इतनी तनख्वाह दे देना मेरा सुखी रहे परिवार 


===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।


Image may be NSFW.
Clik here to view.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>