Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

श्री साईं लीलाएं - मुझे पंढरपुर जा कर रहना है

$
0
0
ॐ सांई राम



कल हमने पढ़ा था.. साईं बाबा की दयालुता     

श्री साईं लीलाएं
मुझे पंढरपुर जा कर रहना है           

साईं बाबा अंतर्यामी थे और वे अपने भक्तों के मन की बात पहले ही जान जाया करते थेसाईं बाबा के अनन्य भक्त नाना साहब चाँदोरकर नंदूरवार के मामलातदार थेउनका तबादला पंढरपुर में तहसीलदार के पद पर हो गया थापंढरपुर को इस धरती पर स्वर्ग जितना महत्व दिया जाता थानाना साहब को शीघ्र ही वहां जाकर कार्यभार संभालने का आदेश मिला थापंढरपुर जाने से पहले उन्होंने अपने पंढरपुर (शिरडी) जाकर साईं बाबा के दर्शन करने की सोची और वे बिना किसी को सूचना दिये शीघ्र ही शिरडी के लिए चल दिए|
इधर शिरडी में भी नाना साहब के आने के बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं थीलेकिन साईं बाबा तो अंतर्यामीसर्वव्यापी थेउनसे कुछ भी छिपा हुआ नहीं थाअभी नाना साहब शिरडी से कुछ पहले नीम गांव के पास पहुंचे ही थे कि मस्जिद में बैठे साईं बाबा अपने भक्तों के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे कि अचानक बातचीत के बीच में साईं बाबा बोले - "चलो सारे मिलकर भजन गाते हैं|" साईं बाबा भजन गाने लगे और म्हालसापतिअप्पाशिंदेकाशीराम आदि भक्त उनका साथ देने लगेपहले भजन साईं बाबा गातेफिर भक्त उसे दोहरातेकुछ देर बाद जब नाना साहब मस्जिद में बाबा के दर्शन करने आयेतब भजन जारी थाभजन सुनकर उन्होंने समझा कि उनका पंढरपुर के तबादले के बारे में बाबा ने जान लिया हैउन्होंने बाबा के चरणों में नमस्कार कर बाबा से पंढरपुर जाने की अनुमति मांगीतब बाबा ने उन्हें आशीष और ऊदी प्रसाद में दीफिर नाना साहब सपरिवार पंढरपुर के लिए रवाना हो गये|


कल चर्चा करेंगे..साईं बाबा द्वारा भिक्षा माँगना        


ॐ सांई राम
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>