Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

वाॅटस एप ग्रुप में शामिल होने के लिए निमंत्रण

$
0
0

आइये साँई परिवार में शामिल होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

ॐ श्री साँईं राम जी

आप सभी से अनुरोध है कि कृपया ग्रुप के नियमों का पालन करते हुए इस ग्रुप की मर्यादा को बनाए रखने में हमारी मदद करे।

नियम:-

1 - कृपया किसी भी व्यक्ति विशेष को उसके नाम से संबोधित न करें

2 - किसी भी धर्म के बारे में आपत्ति जनक टिप्पणी न ही करें और न ही पोस्ट फारवर्ड करे

3 - ग्रुप में केवल धार्मिक और आध्यात्मिक पोस्ट ही डाले

4 - एक ही पोस्ट को बार बार पोस्ट न करें जो पोस्ट पहले आ चुकी हैं उसे दोबारा पोस्ट नहीं करे ।

5 - कोई भी ग्रुप का सदस्य किसी अन्य ग्रुप मेम्बर को संपर्क नहीं करेगा,  महिला सदस्यों को तो किसी भी हाल में नहीं, आपमें से कोई भी सदस्य महिला सदस्यों को किसी भी स्थिति में पर्सनल इनबॉक्स में सिंगल मेसेज (ॐ साँई राम) भी नही करेगा।

6 - *रात्री 11:15 बजे से प्रातः 3:45 बजे तक कोई भी ग्रुप का सदस्य पोस्ट नहीं कर सकता*

7- कोई भी ऐसा पोस्ट ना डालें जिसमें तुरंत उसे लाईक करने के लिए बाध्य किया गया हो और ऐसा न करने पर बुरी खबर की चेतावनी अंकित हो that i​s​ called chain messages

8- पर्सनल चैट भी नहीं करे

9- आप ग्रुप के प्रोफाइल पिक्चर और स्टेट्स को भी नहीं बदल सकते हैं। कृपया भगवान का मजाक ना उड़ाये।

10- ग्रुप में नियमित रूप से बाबा जी के दर्शन के पोस्ट को बिल्कुल भी नहीं गिना जाएगा । बल्कि यदि आप किसी को बाबा जी के दर्शन पोस्ट करते हुए देखे तो आप यह अधिकार उन्हीं के पास सुरक्षित रखने में सहयोग करने की कृपा करें। सभी सदस्य उसी पोस्ट को रिपीट ना करें।

11- कृपया ग्रुप में किसी से भी अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ।

आप सभी से अनुरोध है कि यह बाबा जी का ग्रुप हैं और इस ग्रुप में बाबा जी के पोस्ट के अलावा किसी भी भगवान के पोस्ट भी कर सकते हैं। या फिर किसी को किसी मुसीबत के समय ब्लड की जरूरत होती हैं तो आप वह पोस्ट भी इस ग्रुप में शामिल कर सकते हैं। पर किसी भी प्रकार के अन्य पोस्ट इस ग्रुप में स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

नियमों का पालन ना करने वाले सदस्य को बिना किसी सूचना के ग्रुप से निकाला जा सकता है। किसी भी प्रकार की माफी मांगने पर भी दुबारा ग्रुप में शामिल नहीं किया जाएगा।

​आप सभी को शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप की ओर से आभार प्रकट करते हुए आप सभी को इस बात से भी अवगत करवाना चाहता हूँ कि आज आपने किसी ग्रुप की सदस्यता ग्रहण नहीं की हैं अपितु एक परिवार के अटूट बंधन में बंधे हैं।

श्री साँई राम जी की कृपा से हम सभी आज संकल्प करते हैं कि इस ग्रुप की मर्यादा और परिवार की अखंडता को हम सर्वप्रथम श्री साँई राम जी के समान ही सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/6SoWTwIjmQK49JUtzbn7NG

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/6SoWTwIjmQK49JUtzbn7NG


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>