$ 0 0 ॐ साईं रामजब से मुझको साईं तेरी भक्ति मिलीमेरे मुरझाये मन में हैं कलियाँ खिलीजो न सोचा कभी था वही हो गयाए शिर्डी वाले बाबा मैं तेरा हो गयाधन दौलत न चाँदी सोना दे ,बाबा अपने चरणों में मुझे एक कोना दे ,साईं तेरी सेवा ही मेरी जागीर हो ,मन-मंदिर में बस तेरी ही तस्वीर हो