Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

श्री साईं लीलाएं- बाबा द्वारा अद्भुत नेत्र चिकित्सा

$
0
0
ॐ सांई राम



कल हमने पढ़ा था.. मस्जिद का पुनः निर्माण और बाबा का गुस्सा       

श्री साईं लीलाएं
बाबा द्वारा अद्भुत नेत्र चिकित्सा
साईं बाबा अपने जीवन के पूर्वाध्र्द में शिरडीवासियों की चिकित्सा भी किया करते थेउनके द्वारा दी जाने वाली औषधि से रोगी शीघ्र ही रोगमुक्त हो जाया करते थेइसी वजह से साईं बाबा एक कुशल चिकित्सक के रूप में भी प्रसिद्ध हो गएबाबा की चिकित्सा करने की पद्धति भी अद्भुत थी|

एक बार साईं बाबा के एक भक्त की आँखें लाल हो गयीं और उनमें सूजन भी पैदा हो गयीशिरडी जैसे छोटे-से गांव में आँखों की चिकित्सा करने वाला कोई चिकित्सक न था और उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी न थी कि वह किसी बड़े शहर में जाकर अपनी चिकित्सा करातातब उसकी हालात देखकर बाबा के अन्य भक्तों ने उसे बाबा के पास जाने को कहाफिर वह साईं बाबा के पास गया और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताया|तब बाबा ने भिलावा को पीसकर उसके दो गोले बनाये और उन्हें उसकी आँखों पर रखकर ऊपर से पट्टी बांध दीफिर अगले दिन पट्टी खोलकर आँखों पर ताजे पानी की छींटे मारेबाबा की इस अद्भुत चिकित्सा से उसकी सूजन मिट गयी और आँखें भी ठीक हो गयींइस तरह से बाबा ने अपनी अनोखी चिकित्सा पद्धति से अनेक रोगियों को स्वस्थ किया|


कल चर्चा करेंगे..
बालक खापर्डे को प्लेग मुक्ति


ॐ सांई राम
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>