Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

भक्त जनों की आँख के तारे...

$
0
0
ॐ सांई राम



जहाँ जहाँ मैं जाता साई
गीत तुम्हारे गाता, गीत तुम्हारे गता
मेरे मन मन्दिर मैं साई, तुमने ज्योत जगाई
बिच भवर में उल्जी नैया, तुमने पार लगाई
इस दुनिया के दुखियारों से,तुमने जोड़ा नाता
मैं गीत तुम्हारे गाता
साई मेरे तुम ना होते, देता कौन सहारा
इस दुनिया की डगर डगर पर, फिरता मारा मारा
जिसको किस्मत ठुकरा देत, तू उसके भाग जगाता,
मैं गीत तुम्हारे गाता
मस्जिद मन्दिर गुरुद्वारे मैं, साई तुम्ही समाये
गंगाजल और आबे जाम जाम, तुमने एक बनायें,
मेरी बिनती सुन लो बाबा, कबसे तुम्हे बुलाता,
मैं गीत तुम्हारे गाता


करो कबूल, करो कबूल

करो कबूल हमारा प्रणाम साई जी
तुम्हारी एक नज़र हो तो बात बन जाए
अँधेरे मैं भी किरण, रौशनी की लेहेराए
के तुमने सबके बनाए हैं काम साइजी
तुम्हारे दर पे ..................
तुमसे करता हूँ मोहबात कहा जाऊँ मैं
इस ज़माने मैं कोई तुमसा कहा पाऊ मैं
जब से देखा है के तुम दिल मैं बसे साइजी
तुम्हारे दर पे ..................
किसी गरीब को, खाली ना तुम ने लौटाया
वोह झोली भर के गया, खाली हाथ जो आया
इसीलिए तो है तुम्हारा है नाम साइजी
तुम्हारे दर पे ..................
तुम्ही तो हो जो गरीबों का हाल सुनते हो
तमाम दर्द के मारो का दर्द, सुनते हो
जभी तो आता हैं हर ख़ास आम साइजी
तुम्हारे दर पे .................. 



कहाँ कहाँ से लोग आते हैं बाबा के दरबार  में

साई के दरबार में
दिल के दुखडे मिट जाते हैं, साई के दरबार में
बाबा के दरबार में
कहाँ कहाँ से (२)

अपना अपना रंग हो चाहे, लाखो है तस्वीरे (२)
साई के हाथों पर लिखी है, हम सब की तकदीरें
बड़ा हो छोटा (२)
बड़ा हो छोटा, जूक जाते हैं, साई के दरबार में
बाबा के दरबार में
कहाँ कहाँ से (२)
सबके मन की बातें जाने, सबको यह पहचाने
सदियों तक गूंजेंगे इसके, गली गली अफ़साने (२)
आसूं मोंती (२)
आसूं मोंती बन जाते है साई के दरबार में,
बाबा के दरबार में
कहाँ कहाँ से (२)
यह वो दर है रोज यहाँ पर मेले
भक्त यहाँ पर आ जाते हैं,
मस्ताने अलबेले (२)
अपनी धुन मैं ये गाते हैं, साई के दरबार मैं बाबा के दरबार में
कहाँ कहाँ से (२)


तू मारे या तारे (२)

साईं बाबा ! हम हैं दास तुम्हारे (२)
जब से अपनी आँख खुली हैं
दिन उजला हैं, और सब उजाला हैं
जागे भाग्य हमारे (२)
साईं बाबा..............
सदियों से हैं परदे दिल पर
आ पहुंचे अपनी मंजिल पर
आखिर तेरे सहारे (२)
साईं बाबा..............
हम तडपत हैं तेरे दर्शन को
मांगत है तुजसे तेरे मन को
कबसे हाथ पसारे (२)
साईं बाबा..............
खोज मैं तेरी नीर बहाए
जाने और कहाँ ले जाये
इन अँखियाँ के धारे (२)
साईं बाबा..............
हम क्या हैं सब जान लिया हैं
कहना तेरा मान लिया हैं
तुम जीते हम हारे (२)
साईं बाबा..............
हर संकट हर पीड़ा को देखो
भक्त जानो की पीड को देखो
कोई ना पत्थर मारे (२)
साईं बाबा..............


साईं नाम के मोती लूट ले
करले आज कमाई,
के बोलो हरि ॐ साईं
के बोलो हरि ॐ साईं....
नाम सहारे सब ने बिगड़ी बनाई
के बोलो हरि ॐ साईं
के बोलो हरि ॐ साईं..
राम रतन अनमोल है प्यारे
जीवन के परम सहारे.
बन के खिवैया साईं नाथ
ने नैया पार लगाई
के बोलो हरी ॐ साईं........
शिर्डी मै बैठे है साईं हमारे
भक्त जनों की आँख के तारे...
सब का मालिक एक है
बन्दे बात सब को बताई
की बोलो हरि ॐ साईं...
पानी के दीपक बाबा जलाये
नीम को छुकर मीठा बनाये
साईं बाबा श्याम सलोने
साईं बाबा रगुराई...
के बोलो हरि ॐ साईं..




Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>