Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

मैली चादर औड़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ …

$
0
0
ॐ सांई राम



मैली चादर  औड के कैसे
द्वार तुम्हारे आऊँ
हे पावन परमेश्वर मेरे
मन ही मन शरमाऊँ

[मैली चादर  औड के कैसे
द्वार तुम्हारे आऊँ …]

तुने मुझको जग में भेजा
निर्मल दे कर काया
इस संसार में आकार मैंने
इसको दाग लगाया
जनम जनम की मैली चादर
कैसे दाग छुडाऊँ

[मैली चादर  औड के कैसे
द्वार तुम्हारे आऊँ …]

निर्मल वाणी पाकर तुझसे
नाम न तेरा गाया
नैन मूंदकर हे परमेश्वर
कभी ना तुझको ध्याया
मन वीणा की तारें टूटी
अब क्या गीत सुनाऊँ

[मैली चादर  औड के कैसे
द्वार तुम्हारे आऊँ …]

 
इन पैरों से चल कर तेरे
मंदिर कभी ना आया
जहां जहां हो पूजा तेरी
कभी ना शीश झुकाया
हे हरिहर मैं हार के आया
अब क्या हार चढाऊँ

[मैली चादर  औड के कैसे
द्वार तुम्हारे आऊँ …]

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>