जो श्री साँईं पग पंकज प्रेमी हैं,
वह ही सच्चा देश प्रेमी होये
दर्द मुहर्रम का मुस्लिम को हो तो,
हिंदू के भी दोनों नयना रोये
हिंदू लाये जब कावड़ तो,
मुस्लिम उसके पग दबाये
सिक्खों का हो नगर कीर्तन
सभी धर्मों के लोग शीष झुकाये
हो क्रिसमस पर यीशु का आगमन
सब मिलजुल कर मोमबत्ती जलाये
आओ मिलकर आज हम सभी
भाईचारे की एक नई शमां जलाये।
जय हिंद
वन्दे मातरम्