ॐ साँई राम
साँईं बाबा अंतर्यामी है वो सबके बारे मे सब जानते है ! जिस दिन इंसान ने काम क्रोध लोभ मद अहंकार पर काबू पा लिया उसको साँईं बाबा के दर्शन होगे ! किसी की आत्मा को दुःख ना पहुचाओ ! किसी को चोट ना पहुचाओ ! किसी रोते हुए इंसान का दुःख कम कर उसे हँसाओ साँईं अवश्य दर्शन देगे ! यह कलयुग है इंसान के मन मे छल कपट है इसलिए इंसान भगवान् साँईं को साक्षात् नहीं देख सकता ! साँईं को पाना है तो सबसे पहले साँईं के गुणों को अपनाओ ! जिस दिन इंसान ने काम, क्रोध ,लोभ इर्ष्या पर काबू पा लिया उसने समझो साँईं को पा लिया ! अपने माता पिता के अन्दर साँईं को देखो ! दुसरो को माफ़ करना सीखो ! एक दिन यह शारीर मिटटी में मिल जायेगा ! इसलिए दुसरो से मीठा बोलो अगर किसी की मदद नहीं करते तो उससे झूठ भी मत बोलो ! किसी से कडवा मत बोलो ! बाबा के सिधान्तो को अपनाओ और नेक राह पर चलो ||↧