ॐ सांई राम
आओ साँईं आओ साँईं
प्रीत की रीत निबाओ साँईं
कहती है ये दुनिया मुजको
कहती है ये दुनिया मुजको
तेरा प्यार है इतना साचा
तो क्यूँ नहीं आते मेरे साँईं
मै जानु तुम साथ हो मेरे
तो क्यूँ नहीं आते मेरे साँईं
मै जानु तुम साथ हो मेरे
सबको तुम दिखला दो ये साँईं
तेरे आगे ही सर ये झुका था
तेरे आगे ही सर ये झुका था
दुनिया ने भी अब झुका दिया है
वो समझे मै पागल हु
वो समझे मै पागल हु
मुझको दर्द न होता होगा
वो न जाने इससे ज्यादा
वो न जाने इससे ज्यादा
दर्द तो तुमको साँईं होता होगा
है भरोसा मुझको तुम पे
है भरोसा मुझको तुम पे
जो सर दुनिया ने है झुकाया
उसको ऊंचा करने के लिए भी
उसको ऊंचा करने के लिए भी
तुम ही तो आओगे मेरे साँईं