$ 0 0 ॐ सांई रामआयेंगे साईं उड़न खटोले में सवार होबाबा जी आपकी सदा ही जय जयकार हो..जब गिर के मुश्किल हो संभलना सांई,मेरा हाथ तब तुम पकङना सांईजब आँसू भूल जाए सूखना,तब तुम मेरा हाथ पकङना सांई ||माँ की दुआकभी खाली नहीं जाती,उसकी बद्दुआकभी टाली नहीं जाती,बर्तन मांझकर भी माँ3-4 बच्चे पाल लेती है,बेटों का आज हाल है कि3-4 बेटों से भी एक माँपाली नहीं जाती है ।