ॐ सांई राम
आन पधारो साईं राम, मेरे आँगन में
दर्शन दे दो साईं राम, मेरे आँगन में
मेरे आँगन में - मेरे आँगन में
गंगा के जल से साईं को नहलाऊं
चोला सुनहरा बाबा को पहनाऊं
हो जाओ शोभायमान, मेरे आँगन में
मेरे आँगन में - मेरे आँगन में
तेरी शिर्डी में बाबा धूम मची है
द्वारका माई में रौनक लगी है
ऐसी रौनक लगे साईं राम, मेरे आँगन में
मेरे आँगन में - मेरे आँगन में
मेघा को शिव के दरस कराये
दास गणु जी गंगा नहाये
बन के आओ प्रभू तुम राम, मेरे आंगन में
मेरे आँगन में - मेरे आँगन में
मेरे साईं तूने माँ बायजा को तारा
शामा के तन से ज़हर को उतारा
तारो मुझको भी किरपा निधान, मेरे आँगन में
मेरे आँगन में - मेरे आँगन में
बहन रविंदर जी की प्रस्तुति
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.