ॐ सांई राम
साईं राम मै तो बैठा हूँ तेरे चरणों में
आके बस जाओ तुम मेरी पलकों मे
साईं राम ......
मुझको गाड़ी न बंगला न यश चाहिए
साईं के नाम का मुझको रस चाहिए
सुख मिले साईं तेरे ही चरणों मे
साईं राम ......
साईं का भक्त हूँ साईं सुमिरन करूँ
साईं नाम का सदा ही मै चिंतन करूँ
सच्चा आनंद है इनके चरणों मे
साईं राम ......
साईं तुने मुझे सब कुछ है दिया
जिसके काबिल न था वो सभी सुख दिया
सारे सुख है मिले साईं चरणों में
साईं राम......
भजन प्रस्तुति बहन रविंदर जी के कर कमलो द्वारा