Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

अरे शिर्डी वालों, साईं से कह दो, कि मंदिर में उसके, गरीब आ गया है

$
0
0
ॐ सांई राम



अरे शिर्डी वालों, साईं से कह दो
कि मंदिर में उसके, गरीब आ गया है
तमन्ना ए दर्शन, लेकर के दिल में
भटकते भटकते, करीब आ गया है
अरे शिर्डी वालों, साईं से कह दो
कि मंदिर में उसके, गरीब आ गया है
सागर से गहरे, ज़ख्मों से ज़ख़्मी
उमीदों को लेकर, रकीब आ गया है
अरे शिर्डी वालों, साईं से कह दो
कि मंदिर में उसके, गरीब आ गया है
समाधी में बैठे, साईं से कह दो
कि झोली फैलाये, मुरीद आ गया है
अरे शिर्डी वालों, साईं से कह दो
कि मंदिर में उसकेगरीब आ गया है

भजन माला प्रस्तुति बहन रविंदर जी के कर कमलों द्वारा

Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>