Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

हम मतवाले हैं, चले साईं के देस

$
0
0
ॐ साईं राम


 हम मतवाले हैं
चले साईं के देस
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस
फूल-सी धरती बनती जाए
एक पिघलता लावा
पहन रही पगली दुनिया
अग्नि का पहरावा
जाने अभी ये बन्दे तेरे
बदले कितने भेस 
हम मतवाले हैं ........

देखो अपनी हार मुश्किल है
आज समस्या उसकी
चलो चलें चरणों में सोकर
करें तपस्या उसकी
किस सपने में, कब मिल जाए
प्रेम भरा सन्देश
हम मतवाले हैं ........

हमें न है कुछ फिक्र आज की
ना अंदेशा कल का
मनका-मनका जपते कर लिया
मन का बोझा हल्का
दो दिन की बहरूपि दुनिया
असल में है परदेस
हम मतवाले हैं .....

 -: आज का साईं सन्देश :-

मधुर मधुर लीला कई,
बाबाजी कर जाय ।
ख़ुशी पन्त हेमांड जी,
फूले नहीं समाय ।।

अब उनके हृदय कई,
उठने लगे विचार ।
शिक्षा सद्गुरु साईं की,
कैसे करूँ प्रचार ।।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles