ॐ सांई राम
जिस रंग में राखे साइयाँ उसी रंग में रहना
सुख में इसको भूल न जाना दुःख आये तो न घबराना
सुख दुःख सहते रहना उसी रंग में रहना
सुख दुःख सहते रहना उसी रंग में रहना
डूब रही हो तेरी नईया आये न आये बन के खिवईया
न भर लेना नैना उसी रंग में रहना
अजब हैं उसके ताने-बाने समझ सके न चतुर सयाने
भोले बन के रहना उसी रंग में रहना
लेखा जोखा सब का रखता एक दिवस सब को है परखता
याद हमेशा रखना उसी रंग में रहना
वो चाहे तो भीख मंगाये वो चाहे तो तख़्त बिठाये
मुख से कुछ न कहना उसी रंग में रहना
Kindly Provide Food & clean drinking Water for Birds & Other Animals,This is also a kind of SEWA.