Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

दिखा दो इक बार, मुझे अपनी सुहानी शिर्डी

$
0
0
ॐ सांई राम



दिखा दो इक बार, मुझे अपनी सुहानी शिर्डी
सुना है कि जन्नत से कम नहीं  तुम्हारी शिर्डी
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना
कि दर पे तुम्हारे कमी है कोई ना
कमी है कोई ना,
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना

जहाँ बेपनाह सब पनाह ढूँढ़ते हैं
फ़रिश्ते तुम्हारा पता पूछते हैं
जिस दर से  खुशियाँ सभी लूटते हैं
तेरे दर सा देखा, है दर कोई ना
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना
 ये रहमत है तेरी कि हम जी रहे हैं
तेरे नाम की  हम मय पी रहे हैं
अपनी जुबां से तेरी हमद गा रहे हैं
इनायते करम फिर भी  मुझ पर हुई ना
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना
हे आनंद कंदा, जय श्री साईं नाथाय नमः
योगी राज, योगी राज, योगी राज
अनाथों का नाथ है, सहारा सभी का
है मिलता यहीं पर सबर ज़िन्दगी का
कुछ तो सिला दीजिये बंदगी  का
हे राम ओ रहीम तू ही और कोई ना
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना
कि दर पे तुम्हारे कमी है कोई ना
कमी है कोई ना
राजाधिराज योगीराज
सच्चिदानंद सच्चिदानंद
संकट हरण आनंदकरण
साईं नाथ साईं नाथ

(तेरी शिर्डी साईं दीदारे नगीना यहीं काशी काबा,मक्का मदीना)

यह भजन माला बहन रविंदर जी के गुलदस्तें से ली गयी है...

Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>