https://chat.whatsapp.com/Ec4DPy2JC4mAjmV6yn7uCD
Join our what's app group by the name of Shirdi Ke Sai Baba Group
ॐ साँईं राम जी
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया ग्रुप के नियमों का पालन करते हुए इस ग्रुप की मर्यादा को बनाए रखें। इस परिवार में केवल भारतीय संस्कृति से जुड़े पर्व ही मनाए या उनके बधाई संदेश सांझा किये जाते हैं।
1-कृपया किसी भी व्यक्ति विशेष को उसके नाम से संबोधित न करें
2-किसी भी धर्म के बारे में आपत्ति जनक टिप्पणी न करें।
3-ग्रुप में केवल धार्मिक और आध्यात्मिक पोस्ट ही डाले
4-एक ही पोस्ट को बार बार पोस्ट न करें।
5-कोई भी ग्रुप का सदस्य किसी अन्य सदस्य को संपर्क नहीं करेगा, महिला सदस्यों को तो बिल्कुल नहीं, ॐ साँई राम भी नही करेगा।
6- *रात्री 11:15 बजे से प्रातः 3:45 बजे तक कोई भी ग्रुप का सदस्य पोस्ट नहीं कर सकता, एडमिन भी नहीं*
7-कोई भी ऐसा पोस्ट ना डालें जिसमें तुरंत उसे लाईक करने के लिए बाध्य किया गया हो और ऐसा न करने पर बुरी खबर की चेतावनी अंकित हो NO CHAIN MESSAGES.
8-पर्सनल चैट भी नहीं करे
9-कृपया भगवान का मजाक ना उड़ाये।
10-कृपया ग्रुप में किसी से भी अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ।
नियमों का पालन ना करने पर बिना किसी सूचना के ग्रुप से निकाला जा सकता है।