Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

आपके चरणों में बसे प्राण है

$
0
0
ॐ सांई राम


आपके चरणों में बसे प्राण है,
तेरे वचन मेरे गुरु समान है l
आपकी राहों पे चलता दास है,
ख़ुशी नहीं कोई जीवन उदास है l
आंसु की धारा में डूबता किनारा,
जिंदगी में दर्द, नहीं गुज़ारा l
लगाया चमन तो फूल खिलाओ,
फूल खिलाये है तो खुशबू भी लाओ l
कर दो इशारा तो बात बन जाये,
जो किस्मत में नहीं वो मिल जाये l
बीता ज़माना यह गा के फ़साना,
सरहदे ज़िन्दगी मौत का तराना l
देर तो हो गयी है अंधेर ना हो,
फ़िक्र मिले लकिन फरेब ना हो l
देके टालो या दामन बचा लो,
हिलने लगी रहनुमाई संभालो l
जय साईं राम l

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>