ॐ सांई राम
जन्म सफल होगा बन्दे, मन में सांई बसा ले
हे सांई नाम के मोती को, सांसो की माला बना ले
हे सांई नाम के मोती को, सांसो की माला बना ले
सांई पतित पावन करुनाकर, और सदा सुख दाता
सरस सुहावन अति मनभावन, सांई से प्रीत लगा ले
मन में सांई बसा ले, मोह माया है झूटा बन्धन
त्याग उसे तू प्राणी, सांई नाम की ज्योत जला कर
अपना भाग जगा ले, मन में सांई बसा ले
सांई भजन में डूब के अपनी, निर्मल कर ले काया