ॐ सांई राम
बस ध्यान रहे इस बात का साईं भूल न जाना बाबा जीमैं देखना चाहूँ उसी तरह जो रूप मेरे मन में है बसा कांधे पर झोली लटकी हो और सर पे साईं पटका कसा एक हाथ में सटका हो साईं एक हाथ में कांसा बाबा जी दाड़ी हो प्यारी चेहरे पर मूछों की बात निराली हो करूणा हो साईं आँखों में हर दुआ की बात निराली हो तुम बोलो तो अमृत बरसे पर लगे हमें की दिवाली हो तुम सबकी झोली भर देना जिसकी भी झोली खाली हो बस ध्यान रहे इस बात का साईं भूल न जाना बाबा जी
जय साईं नाथ
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.
This is also a kind of SEWA.