1 – सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे को मास्क से ढक कर रखें। यदि अति आवश्यक ना हो तो सार्वजनिक स्थानों पर ना ही जायें। किसी भी खांसी या जुकाम ग्रस्त व्यक्ति से उचित दूरी पर रहें।
2 – अपने हाथों को निरंतर साफ करते रहें। यदि आप कृत्रिम साधनों का उपयोग निरंतर नहीं करना चाहते तो आप साधारण साबुन से भी हाथ साफ कर सकते हैं।
3 – करोना टीकाकरण के तीनो खुराक जल्द से जल्द पूरा कर लें। तीसरी खुराक अति लाभदायक हैं। यह आपके शरीर को बाहरी कीटाणुओं से संरक्षित करने में आवश्यक भुमिका निभाती हैं।
4 – किसी भी अप्रत्याशित खर्चें से बचने का एकमात्र उपाय हैं – “स्वास्थ्य बीमा”।
5 – समझदारी का परिचय दें और अपने पूरे परिवार के लिए आज ही स्वास्थ्य बीमा करवायें और अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें।