Quantcast
Channel: Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286

साईं तू सबसे है जुदा..

$
0
0
ॐ सांई राम

जुदा जुदा जुदा है जुदा

साईं तू सबसे है जुदा
है जुदा, है जुदा, है जुदा
हुआ हुआ हुआ मै हुआ
दीवाना साईं का हुआ
दीवाना साईं का हुआ
साईं तू सबसे है जुदा
साईं यां.............
साईं मेरी दीवानगी
साईं मेरी मस्तानगी
तुझपे कुरबां ईमान भी
तुझपे कुरबां हैं जान भी
साईं तू मेरा है खुदा
साईं तू सबसे है जुदा
साईं तू सबसे है जुदा
साईं मैं तुझको देखकर
सारे जग से हूँ बेखबर
तेरे कदमों को चूमकर
तेरी मस्ती में झूमकर`
मस्ताना तेरा मै हुआ
साईं तू सबसे है जुदा
साईं तू सबसे है जुदा

Lyricist - Mrs Ravinder Goel

हैरान हूँ तेरी नेमतों पे या खुदा
पत्थरों में भी परवरिश तू करता है
अमीरों से कराता परहेज़-ए-अन्न
और गरीब को भूख से तड़पाता है

आप सभी से अनुरोध है कि क्रिपा करके परिन्दो-चरिन्दो को भी उत्तम भोजन एवम पेय जल प्रदान करे, आखिर उनमे भी तो साई जी ही समाये है।
बाबा जी ने स्वयम इस बात की पुष्टि की है कि मुझे सभी जीवो में देखो।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 4286