ॐ सांई राम
साईं साईं नाम जपने से,
संकट सब टल जाते है,
विपदाओ से निकल कर,
अच्छी राह सब पाते है,
बाबाजी ने दो मन्त्र दिए है,
श्रद्धा और सबुरी,
जो इनको अपनाता है,
विपदा उसकी दूर हुई,
बाबाजी अपने भक्तो से,
बहुत प्रेम करते है,
आता है जब संकट उन पर,
स्वयं उसे हर लेते है,
बाबा को नहीं चाहिए,
धुप, दीप, फ़ल, फूल,
बाबा भक्त से बस चाहते,
सच्चे भाव का रूप,
जो सच्चे भाव से,
शरणागत हो जाता,
फिर उसका जीवन,
परमानन्द को पाता,
साईं साईं नाम जपोगे तो,
जीवन सफल बनाओगे,
झूटी इस दुनिया तुम भी,
मुक्ति पा जाओगे!
साईं नाम जपो दिन राती,
साईं नाम से विपदा जाती